नगर मे आयुर्वेद अस्पताल हेतु उप आयुक्त से मांग

Good Governance Posse
0

 आदरणीय उप आयुक्त श्री हिमांशु अगगर्वल जी को 31 मई 2023 मे एक आवेदन किया गया। जिसमे उनको कादियां मे लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं से जागरूक करवाते हुए निवेदन किया गया कि कादियां नगर मे स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए कादियां मे (नगर के बीचों बीच एक आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण करवाया जाए। 

जिसमे यह भी साक्ष्य रखे गए कि पूर्व मे कादियां नगर मे एक सरकारी आलोपथी अस्पताल था जिसको कादियां से निकाल कर लीलकलां गावं के रास्ते मे शिफ्ट कर दिया गया। लोग स्वास्थ्य सेवाओं हेतु बड़ी सड़के, और उपयुक्त स्थान देखते हैं जहां से लोगों को सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो पाएं साथ ही साथ आने जाने मे किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। किन्तु यहाँ तो अस्पताल को बाहर निकाल कर खुदी समस्याओं को खड़ा कर दिया गया है । 


समस्याएं :-

  1. लोगों के लिए सेवाएं प्राप्त करना हुआ मुश्किल। 
  2. अस्पताल के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं उपलब्ध । 
  3. आने जाने के लिए रीक्शा मिलता है जिसमे आने जाने के लिए 50 रुपये जाने और 50 रुपये आने के लगते हैं भाव इलाज से महंगा तो वहाँ आना जान हुआ । 
  4. बीमार व्यक्ति कैसे पहुंचेगा इतनी दूर अस्पताल। 
  5. सड़क इतनी चोटी और खराब की आने जाने मे लोग चोट लगवा लें। 
  6. विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं उपलब्ध । 
  7. आपातकालीन कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं । 
  8. दोपहर 2 बजे के पश्चात नहीं मिलता आयुर्वेदिक इलाज।
भारतीय संविधान के अनुसार हमे हमारी स्वास्थ्य चिकित्सा प्रणाली चयन करने का अधिकार है, किन्तु नगर मे आयुर्वेदिक सेवाओं का हाल इतना बुरा है कि क्या कहें। एक डॉक्टर हैं उनको भी अलग अलग स्टेशन की जीमेदारी दे रखी है। दवाओं की आपूर्ति है। और शिकायतों पर सुनवाई शून्य। 

सारी समस्याओं के साथ याचिका उप आयुक्त के समक्ष रखी गई जिस पर उप आयुक्त द्वारा हस्ताक्षर करके इस विषय को जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ परदीप सिंह जी के पास भेज दिया जिसमे उन्होंने इस विषय पर जांच के आदेश दिए। किन्तु आयुर्वेदिक अधिकारी ने एक बार भी कादियां आने का कष्ट नहीं किया न जांच कारवाई। बिन जांच के उतर भेजा कि हमारे पास पिछले 12 सालों से वहाँ आयुर्वेद कि डिस्पेंसरी चल रही है । और दबाव डालने पर और कई शिकायतों के बाद भी खुद न आकर शिकायतों को एक रिटायर्ड अधिकारी के साथ सांझा कर नियमों का उलंधन किया। 
यह है उच्च पद पर बैठे अधिकारियों की कार्य शैली। 

Topics

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

Stay Connected With Us

Good Governance Posse is officially available on Whatsapp Messenger, Facebook Chat and on Dedicated Kutumb Group.
Whatsapp Community is a dedicated group on Whatsapp Messenger to stay updated.
Enroll yourself to GGP Community. A dedicated Kutumb of Good Governance Lovers.
We have dedicated facebook messenger account where you can drop you messges.

Gov. Updates

News Updates

Contact Us

Name

Email *

Message *