अपनी वव्यस्तता के चलते भी उन्होंने हमे समय दिया और जहां खड़े थे वहीं बुलाया। जहां तक की ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर पर इसे शासन और प्रशासन के समक्ष रखेंगे। यह बहुत ही बहुत बढ़िया कार्य है अतः मैं आपके साथ हूं। अवश्य ही सरकार को इस का विवरण देते हुए जागरूक करूंगा।
वासे साहिब द्वारा कार्यों को पढ़ते हुए कहा कि यह कार्य तो जनता की सेवा के हैं और अवश्य होने चाहिए। नेक कार्यों से समाज कल्याण होगा और उनका इस कार्य में पूर्ण सहयोग रहेगा।