इस विषय पर कादिया के निगम पार्षद श्री परशोत्तम लाल जी (जोकि वार्ड नंबर 2 से पार्षद हैं) से गोल्डन बेकरी पर भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। जहां सुशासन विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट श्री अभिषेक भट्टी जी द्वारा श्री परशोत्म जी को ज्ञापन देते हुए नगर के सुधार कार्यों में राजनेता नहीं अपितु बड़े भाई के आधार पर योगदान देने के लिए कहा।
वहीं परशोतम जी ने सहर्ष निवेदन स्वीकार करते हुए ज्ञापन ग्रहण किया और कहा अवश्य नगर कल्याण सदैव प्रथम बाकी सब कुछ बाद में लोगों की सेवा सबसे पहले। और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस विषय पर सरकार से बात करेंगे और कादिया की मुश्किलों के लिए आवाज उठा समाधान निकलवाएंगे।